इस एप्प से आप 100000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं| Vizzve App se Laon kaise le

Vizzve App se Laon kaise le: आज जिस जमाना में हम जी रहे हैं उसे डिजिटल युग कहा जाता  है आज यहां हर छोटी बड़ी कामो में लोग डिजिटल का ही उपयोग लेते है.

 चाहे पैसे देने हो या सामान खरीदना काम इतना आसान हो गया है कि लोगों को इन कामो के लिए बाहर जाने की भी कोई जरूरत नही है ,

फिर भी आज के समय में गरीबी हमारी पीछा नही छोड़ रही और हमें कवी न कवी urgent कुछ पैसो की आवश्यकता पड़ जाती है

ऐसे अगर हम्म किसी दोस्त या रिस्तेदार को याद करते हैं तो वो भी बहाने बना देते हैं लेकिन मार्किट कुछ ऐसे भी कंपनियां हैं 

जो आपको चंद मिनटों में loan मुहैया करा देती जिससे आपको किसी के सामने झुकना नही पड़ता और आपका काम भी बन जाता है 

इन्ही एप्लीकेशन में से एक एप्पलिकेसोन का नाम vizzve loan app  है जो की आपको लोन देने में मदद करेगी 

तो चलिए जानते हैं vizzve instant loan app के बारे में और पता लगाएंगे की हम Vizzve loan app se loan kaise le.


Vizzve app क्या है और कैसे काम करता है|Define Vizzve App

Vizzve microseva instant loan app एक ऑनलाइन लोन(Micro finance)मुहैया कराने वाली कंपनी है जो की विद्यार्थियों और salaried पर्सन के लिए instant loan  मुहैया कराती है

 जो की RBI द्वारा एप्रूव्ड है यह कंपनी bad credit score पे भी loan मुहैया कराता है Vizzve app के मदद से आप Rs 500 से 100000 तक का लोन ले सकते हैं

लेकिन सुरुवात में आपको Rs 10000 तक का ही loan मिलेगा उसके बाद अगर आपका credit score अच्छा रहा तो आपको आगे ज्यादा का लोन मिलेगा

Vizzve Loan Foundation Company Banglore,karnatak इस्थित है और वही से पूरे भारत में urgent personal loan दे रही है जिसको salaried person के साथ साथ स्टूडेंट भी ले सकते हैं.


क्या Vizzve से लोन लेना सही होगा|Is it safe to take loan from Vizzve App

जब कवी भी हम कोई अंजान app से लोन लेते हैं तो हमारे मन में एक ख्याल जरूंर आता है कि क्या ये एप्लीकेशन से loan लेना safe है या नही 

चुकीं Vizzve Rbi Approved NFC Registered App है तो इसके मतलब ये है कि ये Safe है फिर भी किसी भी App से लोन लेने से पहले उस loan app के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें और अपने सूझ बूझ पर ही लोन लें.

Vizzve एप्प से लोन लेने के फायदा क्या हैं|Benifits Of Vizzve Loan App

  1. Vizzve app से आप minimum Rs 500 का loan और Credit score के हिसाब से Rs100000 तक का भी लोन ले सकते हैं
  2. vizzve से Student भी आराम से लोन ले सकते हैं
  3. राशि भुकतान के लिए यहां आपको 12 महीनो तक का समय मिलता है
  4. इसमें loan लेने के लिए आपको कोई भी Gurranter, Security या Advance Fee नही चाहिए
  5. Vezzve Loan App से आप भारत की किसी भी कोने से घर बैठे स्मार्ट फ़ोन से loan ले सकते हैं
  6. इस loan को आप आधार कार्ड द्वारा ले सकते हैं
  7. इस एप्प से लोन लेने के लिए आपको कोई भी income proof देने की कोई भी जरुरत नही है
  8. pay per day लोन होने के कारण आप प्रत्येक दिन अपने लोन को EMI के रूप में जमा कर सकते हैं
  9. 72 घंटो के अंदर instant personal loan को approve हो जाता है
  10. Low Cibil Score (Bad credit Score) होने के बावजूद ये कंपनी आपको लोन मुहैया कराती है।

Vizzve App से लोन लेने के क्या माप दंड है|Eligibility for Vizzeve Laon app

  1. vizzve App से लोन लेने के लिए आपको सर्वप्रथम आपको भारत का नागरिक होने चाहिए
  2. आपकी उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  3. आधार से link मोबाइल नंबर होना चाहिए जिससे आपको kyc करने में आसानी होगी
  4. Income का source होंना चाहिए जिसके द्वारा आप लोन का रीपेमेंट कर सके
  5. बैंक में एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए और साथ में इंटरनेट बैंकिंग enable होना चाहिए

लोन लेने के लिए किन-किन कागज़ात की आवश्यकता होगी|ocument Required For Vizzve LOAN APP

  1. Adhaar कार्ड होना चाहिए
  2. Identity proof  के लिए इनमे से किसी एक का होना अनिवार्य है(Driving license/Voter ID/Passport/Aadhaar/PAN)
  3. Address proof के लिए हम इनमे से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं (Driving license/Voter ID/Passport/Aadhaar/Utility bills/bank statements)
  4. एक  passport photo या फिर selfie से भी काम चला सकते हैं
  5.  E-sign के लिए आधार otp चाहिए

Interest rate of Vizzve loan app

आप चाहे कोई भी बैंक या loan app से loan ले रहे हो आपको सबसे पहले उस लोन company के interest rate के बारे में जानकारी रखना अति आवश्यक है
  • Interest Rate:vizzve App का interest rate 0.07%(प्रतिदिन)  और 25.55% (प्रति वर्ष) या उससे अधिक भी जा सकता है
  • Processing Fee:इस एप्प में आपको Rs 90 से लेके Rs 2000 तक का processing fee लग सकता है ये लोन के राशि पर निर्भर करता है कि आपको कितना प्रोसेसिंग फी लगेगा
  • GST: आपका जितना भी processing Fee लगेगा उसका 18%  GST के रूप में सरकार को देना होगा
  • अगर आप अपने loan का emi समय पर भुकतान नही करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज भी लग सकता है
  • किसी भी प्रकार का hidden charge या fee नही लगेगा

लोन के लिए अप्लाई कैसे करें|How to Apply loan in  Vizzve app

  1. सबसे पहले आपको playstore में जाकर vizzve loan app search करना है उसके बाद आपको उसे इनस्टॉल करना है
  2. अब उसमें पूछी गयी जानकारी जैसे की नाम,पता,मोबाइल नंबर etc देकर vizzeve loan app में रजिस्टर्ड करना है
  3. KYC: अब आपको अपने document KyC के लिए upload करनी है चुकी vizzve student को भी loan देती है इसलिए स्टूडेंट को उनकी college id upload करनी है
  4. अब आपके सामने company के द्वारा दिए गए ऑफर स्क्रीन में दिख रहे होंगे आप किन्ही को अपने जरुरत के हिसाब से Select करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  5. Selected Loan को लेने के लिए आपके Esign करना होगा जो की आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में आये OTP के जरिये होगा
  6. अब आपका लोन कुछ ही देर में Approval के बाद आपके account में क्रेडिट र्कर दिया जायेगा


Vizzve Loan app Example

नीचे दी गयी केवल एक उदाहरण मात्र के लिए है ये घट या बढ़ भी सकती है ये लोन के राशि पर निर्भर करता है

  1. अगर आपने Rs 10000 का लोन 3 महीनो के लिया
  2. अगर उस लोन की Application Processing Fee 12 percent के हिसाब से लगा तो 10000× 12% = Rs 1200
  3. Gst on Processing Fee लगेगा 1200*18% = Rs 216
  4. आपके खाते में आयगा  =  Rs 8584
  5. अगर उस लोन में 1% का इंटरेस्ट Interest लगता है तो = 10000× 1% =  Rs 100
  6. आपको Total Repayment amount हो जायेगा = Rs 10100


Customer care number or Email of vizzve app

आप यही किसी भी प्रकार के support request डाल सकते हैं
Support@vizzve.com

Complaint(लोन को लेकर की किसी प्रकार ला complain)
grievance@vizzve.com

Address : 1st Main 1st Cross, Off, Koramangala Ring Road viveknagar post, Ashwini Layout, Ejipura, Bengaluru, Karnataka 560047


Vizzve Laon app review In hindi

हमने आज इस पोस्ट में vizzve app के बारे में जाना जो की हमे 500 से लेके 100000 तक का लोन बड़े ही आसानी से low civil score पर भी दे जाता है 

यहां तक की अगर आप student है फिर ये आपके college id के ऊपर लोन दे देगा

आपको vizzve app  में लोन तो बिना गारंटी के जरूंर मिल जायेगा परन्तु ये आपसे charge भी ज्यादा करेंगे क्योंकि ये एक unsecured लॉन है

जब कभी भी लोन ले तो अपनी सूझ बूझ का इस्तेमाल करके लें क्योंकि लोन का भुकतान भी आप ही को करना है Loansujhav.in किसी भी प्रकार से किसी loan company का प्रमोशन नही करता ,हानि या लाभ की जिम्मेवारी स्वतः आपकी होगी

यहां तक पढ़ने की लिए आपको तहे दिल से धन्यवाद आशा करता हु अपको vizzve app se loan kaise le की जानकारी पसंद आयी होगी ,कृपया इसे अपने जरुरत मंद दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कर दें,धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने