mPokket se loan kaise le : Movie Masti Magic ये dilogue तो आपने सुना ही होगा ?
नही ! तो खैर छोड़िये ज्यादा दिमाग खपाने की जरुरत नही है आज हम बात करेंगे urgent personal loan kaise le Mpokket se के बारे में
दोस्तों जब कभी भी हमे अचानक से पैसो की तंगी आ जाती है तो हम बिलकुल से टूट सा जातें और ये सोचने लगते हैं कि आख़िरकार हमे पैसे कहाँ से मिलेंगे
और फिर हमें याद आता है हमारे दोस्तों का जो की कामचोर के साथ-साथ बड़े कंजुश से होतें ,
अगर हम उन्हें पैसे मांगे भी तो भला वो ऐसे करते हैं कि मनो उनसे उनकी girlfriend मांग लिया हो और फिर वही पुराना घिसा पिटा dilogue ?
अब ये तो मैं नही बताऊंगा कोन सा dilogue और रिस्तेदार ! भाई उनका तो कहना ही नही है फिर हमें लगता है कि काश हमें कहीं से personal Loan मिल जाता,
तो इसी समश्या का निवारण करते हुए मैं आपको एक बहुत की दिग्गज Application से introduce करवाता हु जिसका नाम Mpocket (Loan app)है
जिस प्रकार का नाम है उसी प्रकार का काम भी है Mpocket App एक Urgent or personal Loan App है जिसकी मदद से आप 500 से लेके 30000 हज़ार तक का लोन बहुत ही आसानी से ले सकते हैं
तो चलिए इसकी पूरी कहानी के बारे में जानेंगे की mpocket se loan kaise le sakte hain और भी बहुत कुछ।.
mPokket क्या है | What is mPokket App
mPokket एक online digital loan or Private Finance Company है और भारत में सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन Loan app है में से एक हैजो छात्र के साथ साथ salaried Person को भी Personal loan बड़ी ही आसानी से देता है
वो भी बिना किसी गारंटी के, इसके लगभग 7 लाख palystore में डाउनलोड है और साथ में 4 स्टार की रेटिंग भी है जो की बढ़िया रेटिंग मानी जाती है
mPokket किसी भी customer के Question और problem के समाधान के लिए 24 घंटे तैयार रहती है
mPokket से लोन लेने के फायदे क्या है Benifit Of mPokket Loan
mPokket loan app के बारे में कुछ चुनिंदे फायदे निम्न है
- सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि ये loan application आपको कुछ घंटों या ये कहें कि कुछ मिनटों में आपको Rs 30000 तक का instant Personal loan दे देती है
- इस Loan App की अवधि 4 महीनो तक की होती है
- सारा काम online हो जाता है बिना कही गये
- इस एप्प में आपको Flexible Repayment option मिलता है जिससे आप बड़े ही आसानी से लोन repayment कर सकते हैं
- mPokket से आप लोन की राशि Bank transfer या फिर आपके सबसे चहेते Paytm में भी ले सकते हैं जो की आपको बहुत ही कम loan app में देखने के लिए मिलता है
Mpokket से लोन लेने की माप दंड क्या है| Eligibility for Mpokket Laon app
- mPockket की प्राथमिक शर्त तो ये है कि आप सर्वप्रथम भारत के नागरिक होने चाहिए
- आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
- अगर आप student है तो आपके पास valid id card होनी चाहिए
- आपके पास आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होनी चाहिए
- एक smartphone इन्टरनेट connection के साथ होनी ही चाहिए
- Income का source होनी चाहिए चाहे वो Student हो या Salaried person जिसके मदद से आप Loan Repayment कर सकते हैं
- Salaried Professionals की मासिक तनख्वा कम से कम Rs 9000 होनी चाहिए तवी वे Loan apply कर सकते हैं
- एक Saving Account चाहिए जिसमें आप अपना लोन ले सके।
mPokket से लोन लेने के लिए किन किन कागजात की जरुरत पड़ेगी |Required Document For mPokket Loan App
- आपके पास पहचान पत्र के लिए Aadhaar Card, Driving license, Voter ID card इनमे से कोई होना चाहिए
- चाहें आप Students हो या Salaried Proffesionals आपके पास Pan Card होना अनिवार्य है
- Students के पास valid College ID card होनी चाहिए
- कम से कम 3 महीनो की Bank Statement होनी चाहिए
- Salaried Professionals के लिए monthly Salary Slip या फिर job Joining Letter होनी चाहिए
mPokket Loan App Interest Rate
Interset Rate ही एक ऐसा सब्द है जो किसी भी Loan लेने वाले व्यक्ति के दिमाग में सबसे पहले आता है और आये भी क्यों न,क्योंकि किसी Loan Company का interest rate बहुत ही ज्यादा होता है तो किसी का कम- Interset Rate: mPokket App का interest rate 1% से 6% तक जा सकता है ये लोन राशि पर भी निर्भर करता है कि आपको कितना इंटरेस्ट देना होगा
- Processing Fee: इस एप्लीकेशन में प्रॉसेसिंग फी Rs 34 रुपया से Rs 203 तक जा सकती है
- GST: mPokket loan App में आपको 18% GST देनी होगी
mPokket Loan app Example
चलिए एक उदहारण से समझते हैंली गयी राशि - Rs 2000
समय– 3 महीनो के लिए
Interest Rate – 2%
Processing Fee - Rs 203
GST on Processing Fee - Rs 37
Total Interest - Rs 120
आपके खाते में आयी गयी राशि Rs 1760. आपको repayment करना है Rs 2120
mPokket के द्वारा लोन कैसे अप्लाई करें |How To Apply mPokket Loan
- playstore में जाकर mPokket loan app को इनस्टॉल करना है
- पूछी गयी जानकारी जैसे की नाम,पता,मोबाइल नंबर etc देकर Resisterd करनी है
- अपने document को upload करनी है जिससे Kyc Complete हो जाय चुकी mPokket student को भी loan देती है इसलिए स्टूडेंट को उनकी college id upload करनी है
- ऑफर स्क्रीन में दिख रहे होंगे आप अपने हिसाब से Select करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- अब आपका लोन कुछ ही देर में Approval के बाद आपके account में क्रेडिट र्कर दिया जायेगा
- लोन का repayment भी समय पर करना बहुत आवश्यक है
mPokket Customer care number and Address
आप किसी भी प्रकार के सहायता के लिए इस email में contact कर सकते है
support@mpokket.com. या फिर आप चाहे तो इनकी website से भी आप उनको कांटेक्ट कर सकते हैं
Is it Safe to take Loan From mPokket App
अगर safe की बात आती है तो इसका सबसे बड़ा उदाहरण playstore में इनका 70+ लाख Download हिस्ट्री है
जो की ये बताता है लोगों को इनमे ट्रस्ट तो है और दूसरी सबसे बड़ी बात ये है कि ये RBI Approved Loan Application है
और इनके पास NBFC license है जो की इनकी safeness की गारंटी लेता है
mPokket Loan App Review
mPokket Loan application वास्तव एक बढ़िया और जल्दी लोन मुहैया कराने वाली loan app है जो 500 से 30000 तक का लोन मुहैया कराती है जो की student या salaried profession भी बड़ी आसानी से ले सकते हैं
परंतु ये एक Unsecured लोन App है जिनके charges अधिक होते है तो आपको repayment भी अधिक करना होगा साथ में ये app आपको 61 तो 120 दिन के लिए ही loan मुहैया कराती है
जो की एक कम समय मानी जाती है
आप अपने काम के अनुसार इसका चयन कर सकते हैं
कृपया अपनी सूझ बूझ का उपयोग कर किसी भी प्रकार के loan के लिये Apply करें ये पोस्ट केवल एक जानकारी मात्र के लिए है भविष्य में किसी भी प्रकार की छति की लिए Loansujhav.in जिम्मेवार नही होगा
Conclusion
आज हमने इस पोस्ट में जाना की mPokket क्या है ? mPokket se loan kaise le,कैसे अप्लाई करें और भी बहुत कुछ ,आशा करता हु की आप इस पोस्ट में बहुत कुछ जान पाए होंगे अगर आपको हमारी जानकारी अछि लगे तो इससे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि वे instant personal Loan आसानी से ले सके,धन्यवाद